Sanskrit Sudha-ICSE

Sanskrit Sudha-ICSE

Dr. Vivek Pandey

विद्यार्थियों को सरलता एवं सहजता से विषयवस्तु का बोध कराने अर्थात 'बालानां सुखबोधाय' के लिए इस नवीनतम प्रत्यछविधि  सम्प्रेष्णाधारित पाठ्यक्रम प्रारूप का आश्रयण कर पंचम, षष्ठ, सप्तम, तथा अष्टम कक्षा के लिए संस्कृत सुधा का निर्माण चार खंडो (प्रवेशिका, भाग-१, भाग-२ एवं भाग-३) में किया गया है I 

 

इस पुस्तक का निर्माण  डॉविवेक पाण्डेय जी ने किया है I

संस्कृत सुधा का निर्माण चार खंडो (प्रवेशिका, भाग-, भाग- एवं भाग-) में किया गया है